नई दिल्ली, दिसम्बर 25 -- कम फाइनेंसिंग लागत, बढ़ती आय से मदद मिली, हालांकि कीमतें बढ़ रहीं नाइट फ्रैंक इंडिया के लेटेस्ट अफोर्डेबिलिटी इंडेक्स के अनुसार अहमदाबाद में घर खरीदना सबसे किफायती मधुरिमा नंदी नई दिल्ली। घर खरीदने में लोग अब पहले के मुकाबले अधिक सक्षम हुए हैं। इसका प्रमुख कारण फाइनेंस की कम लागत और बढ़ती आय है। प्रॉपर्टी सलाहकार नाइट फ्रैंक इंडिया के नए अफॉर्डेबिलिटी इंडेक्स के अनुसार, घर खरीदारों के लिए अहमदाबाद बड़े शहरों में सबसे किफायती बाजार बना हुआ है, जिसके बाद पुणे और कोलकाता का नंबर आता है। हालांकि घर की कीमतें बीते तीना सालों में काफी बढ़ी हैं। अधिक आय और होम लोन की कम दरों ने सामर्थ्य बढ़ाया देशभर में आवासीय घरों की मांग मजबूत बनी हुई है। घरों की कीमतें बढ़ने के बावजूद, मुंबई सहित कुछ शहरों में घर खरीदारों के लिए अफॉर्...