पलामू, नवम्बर 10 -- छतरपुर। शहर के सोनार मोहल्ला में गेरुआ वस्त्र पहने पहुंचे ठगों ने मां-बेटी से पांच लाख के जेवर ठगकर निकल भागे। घटना रविवार को तब घटी जब दोनों आरोपी भीक्षा मांगने पहुंचे। आप बीती बताते हुए भुक्तभोगी सुनैना देवी और उनकी बेटी पूजा कुमारी ने कहा कि भीक्षा मांगने पर उन्हे पैसे देने लगी परंतु दोनों ने खाना खिलाने का अनुरोध किया। परंतु खाना देने पर ठगों ने तांडव नृत्य करने लगे और कहा कि यह घर श्राप से घिरा है। बेटी पर अकाल मौत का साया है। बचाव के लिए विध करने होंगे। मां भयनीत होकर उपाय पूछा तो ठगों ने साडी और घर में रखे गहने लाने को कहा और उसकी गठरी बनाकर दूसरे दिन खोलने की सलाह देकर निकल भागे। दूसरे दिन गांठ खोलने पर मां-बेटी को रुद्राक्ष, पीतल की अंगूठी आदि मिले, गहने आदि गायब थे। इसके बाद भुक्तभोगी ने छतरपुर थाने में रविवा...