हापुड़, मई 29 -- नगर के मोहल्ला इंद्रा नगर में एक युवक के घर को बम से उड़ाने की धमकी देने के बाद फायर कर हत्या का प्रयास करने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया है, जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि बुधवार को पीडि़त धीरेंद्र सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें उल्लेख किया था कि सुबह के समय पर आरोपी मारूफ निवासी बदरखा उसके मोहल्ले में आया हुआ था, आरोपी ने पीडि़त के रिश्तेदार के प्लॉट से बाइक कूदा दी, जिससे प्लॉट की दीवार क्षतिग्रस्त हो गई थी। जिसका विरोध करने पर आरोपी मारूफ ने पहले तो बम से घर को उड़ाने की धमकी और बाद में धीरेंद्र पर तमंचे से फायर कर दिया, जिससे वह बाल बाल बचा। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि आरोपी को गांव के पास से ही गिरफ्तार कर लिया है, जिसके पास से एक ...