पिथौरागढ़, मई 19 -- पिथौरागढ़। टिप्पर खड़ी कर पैदल अपने घर को जा रहा एक चालक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। रविवार देर शाम हुए हादसे में चालक की मौत हो गई। सोमवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया। जिला मुख्यालय से लगे दुबक्या गुरना में रहने वाले हरीश सिंह भण्डारी (38) पुत्र बसंत सिंह भंडारी टिप्पर चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। रोज की तरह बीते देर शाम साढ़े पांच बजे के करीब उन्होंने टिप्पर निर्धारित स्थान में खड़ा किया और पैदल अपने गांव दुबक्या को निकले।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...