देवरिया, जनवरी 25 -- तरकुलवा, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के सोहनरिया गांव में चोरों ने बंद पड़े एक मकान को शुक्रवार की रात निशाना बना दिया। 70 हजार रुपये नकद व चार लाख रुपये का आभूषण उड़ा दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की। साथ ही जल्द ही घटना का पर्दाफाश करने का आश्वासन दिया। सोहनरिया गांव निवासी रघुनाथ प्रसाद पुत्र स्वर्गीय अलगू प्रसाद किसी कार्यवश फाजिलनगर गए हुए थे। जब वह वापस लौटे तो देखा कि घर के मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ है। अंदर जाकर जांच करने पर पाया कि अलमारी खुली है और उसमें रखा सारा सामान गायब है। चोर अलमारी से सोने की अंगूठी, एक सोने की चेन, सोने के झुमके समेत करीब चार लाख रुपये के आभूषण और लगभग 70 हजार रुपये नकद लेकर फरार हो गए। थानाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने बताया कि इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की व...