नई दिल्ली, अक्टूबर 1 -- वैक्यूम क्लीनर की इन दिनों काफी डिमांड रहती है, क्योंकि मार्केट में मॉपिंग और क्लीनिंग वाले वैक्यूम क्लीयर आ चुके हैं। इन वैक्यूम क्लीनर की खरीद पर अमेजन बंपर डिस्काउंट ऑफर लेकर आया है, जिससे आप सस्ते में वैक्यूम क्लीनर को खरीद सकते हैं। यह वैक्यूम क्लीनर कॉम्पैक्ट साइज में आते हैं। साथ ही चलने पर कम शोर करते हैं और बिजली की खपत भी कम होती है, तो चलिए देखते हैं ऐसे कुछ बेस्ट क्लास वैक्यूम क्लीनर की.. यह एक प्रीमियम हार्ड फ्लोर क्लीनर है। यह 2-इन-1 स्मार्ट क्लीनिंग के साथ आती है, जो एक ही समय में वैक्यूम और मॉप करता है। इसका डुअल-टैंक सिस्टम हर बार साफ पानी से सफाई करता है, और इसका सेल्फ क्लीनिंग साइकिल मशीन को खुद ही अंदर से साफ रखता है। कॉर्डेड ऑपरेशन इसे लगातार पावर और सक्शन देता है, और इसका लाइटवेट डिजाइन यूज को...