नोएडा, नवम्बर 3 -- नोएडा, संवाददाता। सेक्टर-63 स्थित चोटपुर कॉलोनी में सोमवार सुबह घर में बने सेप्टिक टैंक में गिरकर कारपेंटर का काम करने वाले दो भाइयों की जहरीली गैस से दम घुटने से मौत हो गई। दोनों को बचाने उतर रहा साढ़ू भी बेहोश हो गया। पुलिस और दमकलकर्मियों ने टैंक के ढक्कन को ड्रिल मशीन से काटकर दोनों भाइयों के शवों को निकाला। पुलिस के मुताबिक घटना सुबह करीब आठ बजे हुई। मूलरूप से जिला बुलंदशहर के कस्बा डिबाई के मोहल्ला होली गेट के रहने वाले 40 वर्षीय चंद्रभान करीब 15 वर्षों से चोटपुर कॉलोनी में छोटे भाई 26 वर्षीय राजू के साथ 30 गज के घर में रहते थे। दोनों गाजियाबाद की खोड़ा कॉलोनी में बतौर कारपेंटर काम करते थे। पिछले कुछ दिनों से घर में बने सेप्टिक टैंक में पानी नहीं जा रहा था। सोमवार सुबह चंद्रभान ने सेप्टिक टैंक के पाइप को साफ करने ...