नई दिल्ली, नवम्बर 9 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। मानसरोवर पार्क इलाके में एक एडवोकेट पर उसके घर के सामने दो पड़ोसियों द्वारा जानलेवा हमले का मामला सामने आया है। मामले में पीड़ित के बयान पर पुलिस ने पड़ोसी हिमांशु और उसके साले प्रदीप के खिलाफ गुरुवार को केस दर्ज कर लिया है और पूरे मामले की जांच कर रही है। शिकायतकर्ता आशीष राणा परिवार समेत रामनगर स्थित 1/2236 के तीसरी मंजिल पर रहते हैं। चार नवंबर की शाम करीब साढ़े सात से आठ बजे के बीच वह डॉक्टर को दिखाने के बाद अपनी कुछ दवा लेकर लौट रहे थे। तभी पहली मंजिल पर रहने वाले हिमांशु और उसके साले प्रदीप ने सीढ़ियों पर उनका रास्ता रोक लिया। आरोपी पहले अचानक गाली-गलौज पर उतारू हो गए और बहस होने पर प्रदीप ने उनके चेहरे पर घूंसा मारा जिससे उनके होंठ फट गए और दांतों में चोट आई। विरोध करने पर उनकी ज...