भागलपुर, जुलाई 8 -- गोराडीह संवाददाता जगदीशपुर थाना क्षेत्र के भुराहा चौक के पास रविवार की रात घर पर लगी एक मैजिक गाड़ी की चोरी कर ली गई। सोमवार को गाड़ी मालिक विष्णु साह ने अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी के लिए थाने में आवेदन दिया है। उसने पुलिस को बताया कि रविवार रात को घर के दरवाजे पर गाड़ी लगाकर हमलोग सोने चले गए सुबह गाड़ी गायब मिली। जगदीशपुर थानाध्यक्ष अभय शंकर ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...