देवघर, अप्रैल 5 -- देवघर। मोहनपुर थाना क्षेत्र के सिकटिया गांव निवासी सुरेश तांती ने थाना में अज्ञात के खिलाफ चोरी की प्राथमिकी दर्ज करायी है। दिए गए आवेदन में जिक्र है कि पिछले आठ महीनों से पिकअप वैन नंबर- जेएच-15-एएफ-2131 चला रहा था। गाड़ी मोहनपुर थाना के बलथर गांव निवासी मो. गुड़ आलम की थी। जिक्र है कि गाड़ी चलाकर अपने घर के सामने खड़ी कर रात घर में था। सुबह उठा तो घर के समने खड़ी गाड़ी नहीं दिखी। मामले को लेकर मालिक को जानकारी दी। गाड़ी के बारे में पता नहीं चल पाया। मालिक व चालक लगातार गाड़ी के बारे में पता लगाने का प्रयास किया, लेकिन किसी प्रकार की जानकारी नहीं मिल पायी। अंतत: शुक्रवार को थाना में आवेदन देकर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। पुलिस घटनास्थल के आसपास दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे ...