हाथरस, सितम्बर 4 -- घर के सामने से गुजर रही 11000 की लाइन से महिला को लगा करंट -(A) घर के सामने से गुजर रही 11000 की लाइन से महिला को लगा करंट - कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के गांव संगीला में हुआ देररात को हादसा - परिवार के लोग महिला को उपचार के लिए लेकर पहुंचे जिला अस्पताल हाथरस। इगलास रोड स्थित गांव संगीला में घर के सामने से गुजर रही 11 हजार की लाइन से महिला को करंट लग गया। उसे अचेत देख परिजन घबरा गए और महिला को उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर आए। यहां पर उपचार मिलने के बाद महिला को होश आया। कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के गांव संगीला में बिजली की 11 हजार की लाइन घरों के सामने से गुजर रही है। इसी लाइन में छोटे-छोटे ट्रांसफार्मर लगे हुए हैं, जिनसे घरों में बिजली की लाइन जा रही है। यहां की रहने वाली गीता पत्नी अशोक कुमार अपने घर की ऊपरी मंजिल म...