लखनऊ, अगस्त 31 -- लखनऊ, संवाददाता। पीजीआई के एल्डिको उद्यान-टू में शुक्रवार को घर के सामने खड़ी कार हटाने के लिए कहना दंपति को महंगा पड़ गया। आरोपी कार कार सवार ने दंपति को दो बार कार से कुचलने का प्रयास किया। बच जाने पर ईंट से वार कर आरोपी भाग निकले। वृंदावन कॉलोनी निवासी रॉबिन कर्माकर के मुताबिक 29 जुलाई को वह अपनी पत्नी और एक रिश्तेदार के साथ घर के बाहर खड़े थे। तभी काले रंग की एक कार उनके घर के सामने आकर रुक गई। कार में तीन लोग थे। आरोप है कि कार सवार नशा कर रहे थे। उन्होंने कार घर के सामने से हटाने के लिए कहा तो गालियां देने लगे। विरोध पर आरोपी ड्राइवर ने कार ड्राइवर ने तेजी से कार पीछे कर दो बार उन्हें कुचलने का प्रयास किया। पुलिस में शिकायत की बात पर धमकाते हुए कहा कि पुलिस के पास गए तो अंजाम भुगतने को तैयार रहना। कार की पीछे वाली ...