फरीदाबाद, मई 20 -- पलवल,संवाददाता। न्यू कॉलोनी में घर के सामने शराब पीकर गाली-गलौज करने का विरोध करने पर फोन लूटकर फरार हो गए। कैंप थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। कैंप थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह के अनुसार, न्यू कॉलोनी गुप्ता नर्सिंग होम के सामने रहने वाले पवन दुआ ने दी शिकायत में कहा है कि उनके घर के पास दो व्यक्ति बैठकर शराब पी रहे थे और आपस में जोर-जोर से गाली-गलौच कर रहे थे। वह अपने घर से बाहर निकाल और उनसे गालियां देने को मना किया तो उल्टा उसके साथ ही गाली-गलौच करने लगे। उसने आरोपियों की अपने मोबाइल फोन में वीडियो बनानी शुरू कर दी। जिसका उन्होंने विरोध किया तो उसने डायल 112 पर पुलिस को सूचना देने की बात कही। इसी बात से गुस्साए आरोपियों ने उसके हाथ से उसका मोबाइल फोन लूट लिया। आरोपी मो...