रुद्रपुर, नवम्बर 17 -- - पड़ोसियों पर मारपीट करने का आरोप, केस किच्छा, संवाददाता। घर के सामने स्टार्ट वाहन खड़ा कर धुआं उड़ाने और महिलाओं के साथ छेड़खानी करने का विरोध करने पर पड़ोसी पर मारपीट करने का आरोप लगा है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पड़ोसी के खिलाफ केस दर्ज किया है। कोतवाली अंतर्गत निवासी व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि उसके पड़ोस में रहने वाला रमेश कुमार रोजाना अपना वाहन शाम को उनके घर के सामने स्टार्ट कर छोड़ देता है। इसके कारण उसके घर में धुआं आता है। आरोप है कि इसका विरोध करने पर रमेश ने घर की महिलाओं से छेड़खानी करता है। रविवार रमेश का विरोध किया गया। आरोप है कि इस पर रमेश ने लोहे की रॉड से पीड़ित के सर पर वार कर घायल कर दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...