नई दिल्ली, नवम्बर 9 -- नई दिल्ली, का.सं.। मानसरोवर पार्क इलाके में एक एडवोकेट पर दो पड़ोसियों ने घर के सामने जानलेवा हमला कर घायल कर दिया। पुलिस ने पीड़ित आशीष राणा की शिकायत पर आरोपी हिमांशु और उसके साले प्रदीप के खिलाफ केस दर्ज किया है। घटना उस समय हुई जब आशीष डॉक्टर से दवा लेकर लौट रहे थे। आरोपियों ने रास्ता रोककर गाली-गलौज की और प्रदीप ने उनके चेहरे पर घूंसा मार दिया, जिससे होंठ फट गए और दांत टूट गए। पीड़ित को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...