सुल्तानपुर, सितम्बर 7 -- कुड़वार/बल्दीराय, संवाददाता । रात में खा-पीकर लेटे वृद्ध का शव सुबह घर के बाहर खड़े ई-रिक्शा के बगल संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला। वृद्ध के शरीर पर कई जगह गंभीर चोट के निशान मिले हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पुत्र की तहरीर पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिवार वालों की ओर से धनपतगंज थाने की पुलिस को तहरीर दी गई है। मामला कुड़वार विकास खण्ड के थाना क्षेत्र धनपतगंज के अगई गांव का है। जहां गांव निवासी अवधेश कुमार मिश्र (75) पुत्र स्व. रामआधार मिश्र शनिवार को खाना खाने के बाद बाहर बने एक कमरे में सोने चले गए। रविवार सुबह जब परिजन सो कर उठे तो देखा कि एक छप्पर में खड़े ई-रिक्शा के बगल वृद्ध पड़ा मिला। परिजनों ने देखा तो उनके सिर, कमर और सीने के पास चोट के निशान थे। शरीर से खून काफी बह चुका थाा। आनन-फानन मे...