मुजफ्फरपुर, सितम्बर 29 -- मोतीपुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। कथैया थाना क्षेत्र के जसौली गांव में रविवार देर रात घर के सामने ब्रेकर पर बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। उस पर लदी शराब बर्बाद होने से आक्रोशित करीब 20 की संख्या में बदमाशों ने सोमवार को अनिल महतो के घर पर हमला बोल दिया। अनिल महतो के सिर में चाकू मारकर जख्मी कर दिया। बचाव करने आए पिता लक्ष्मण महतो और अनिल की पत्नी शोभा देवी की पिटाई कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से चिकित्सकों ने एसकेएमसीएच रेफर कर दिया। जख्मी अनिल महतो ने पुलिस को बताया कि रविवार की रात बाइक सवार दो लोग शराब लेकर जा रहे थे, तभी उसके घर के पास ब्रेकर पर बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। झोला में छुपाकर ले जा रही शराब बर्बाद हो गई। गाली-गलौज...