अंबेडकर नगर, सितम्बर 29 -- दुलहूपुर, संवाददाता। मालीपुर थाना क्षेत्र के करमिसिरपुर गांव में रविवार की रात उस समय सनसनी फैल गई जब एक नवयुवक का शव उसके ही घर के सामने अमरूद के पेड़ से लटकता पाया गया। घटना की जानकारी मिलते ही गांव में अफरा-तफरी और कोहराम मच गया। बताया जाता है कि गांव निवासी लकी (19) पुत्र जयप्रकाश रविवार की रात भोजन करने के बाद सोने चला गया था। देर रात करीब दो बजे परिजनों ने देखा कि वह अपने बिस्तर पर नहीं था। खोजबीन के दौरान परिवार के लोग घर के सामने पहुंचे तो वहां अमरूद के पेड़ से उसका शव लटकता देख स्तब्ध रह गए। लकी का शव पेड़ से लटक रहा था। सूचना मिलते ही मालीपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतारकर कब्जे में ले लिया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मृतक लकी तीन भाई-बहनों में सबसे बड़ा था। परिवार के पा...