प्रयागराज, सितम्बर 12 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। सीएम ग्रिड परियोजना के प्रोजेक्टर मैनेजर सतेंद्र कुमार पर गुरुवार शाम ट्रांसपोर्ट नगर स्थित कार्यालय में घुसकर जानलेवा हमला किया गया था। गंभीर रूप से घायल प्रोजेक्ट मैनेजर की तहरीर पर धूमनगंज पुलिस ने पार्षद पति समेत दो नामजद व तीन अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। आरोप है कि मारपीट के दौरान हमलावरों ने प्रोजेक्ट मैनेजर की दो मोबाइल व तीन लाख रुपये भी लूट लिया गया। सीएम ग्रिड प्रोजेक्ट से जुड़ी पीबीके कंपनी का ट्रांसपोर्ट नगर में कार्यालय है। कंपनी की ओर से सड़क चौड़ीकरण व अन्य कार्य कराया जा रहा है। पुलिस के अनुसार, कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर सतेंद्र कुमार को गुरुवार को पार्षद पति पप्पू ने फोन किया। इसके बाद कांफ्रेंस पर अनिल केसर...