बुलंदशहर, अक्टूबर 22 -- नगर क्षेत्र स्थित ज्ञानलोक कालोनी में घर के सामने पटाखे छोड़ने का विरोध करने पर कुछ लोगों ने घर में घुसकर दो भाईयों पर जानलेवा हमला कर दिया। दोनों भाईयों को लोहे की रॉड और धारदार हथियारों से वार कर घायल कर दिया गया। नगर पुलिस ने चार नामजद आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। नगर कोतवाली में ज्ञानलोक कालोनी निवासी पीड़ित सागर पुत्र अशोक कुमार ने तहरीर देकर बताया कि 20 अक्तूबर को दीपावली पर्व के चलते वह और उसका चचेरा भाई शुभम अपने घर में थे। आरोप है कि पीड़ित के घर के बाहर आरोपी सत्यपाल, अंकित, हिमांशु, अनिल आदि गलत तरीके से पटाखे छोड़ रहे थे। इसका विरोध करने पर आरोपियों ने गाली-गलौच करते हुए चचेरे भाई को जान से मारने की धमकी दी और उस वक्त चले गए। कुछ वक्त बाद आरोपी सत्यपाल, अंकित, हिमांशु एवं अनिल आदि एक राय होक...