नई दिल्ली, नवम्बर 5 -- Feng Shui Tips for Home: कहते हैं ना कि घर वहां के लोगों से बनता है। वहां की एनर्जी और माहौल सब कुछ घर के अंदर मौजूद लोगों की वजह से होता है। ये बात बिल्कुल सही है लेकिन इसे भी नकारा नहीं जा सकता है कि वास्तु और फेंग शुई के नियमों का पालन करने से काफी हद तक घर की एनर्जी पॉजिटिव होती है। सिर्फ घर ही नहीं बल्कि इसमें रहने वाले हर सदस्य की जिंदगी में सारी चीजें सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ती हैं। वहीं घर का वास्तु खराब होने पर या फिर एनर्जी खराब होने पर बनते-बनते काम भी पलक झपकते बिगड़ जाते हैं। आज बात करेंगे फेंगशुई की। फेंगशुई के कुछ ऐसे नियम हैं, जिन्हें जानबूझकर तो कभी भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।घर के सामने होना चाहिए ट्रांसफार्मर? ऐसे कई घर होते हैं जिनके ठीक सामने बिजली/विद्युत ट्रांसफार्मर होता है। ऐसे में अगर आप...