नोएडा, नवम्बर 20 -- नोएडा, संवाददाता। सेक्टर-46 में पड़ोसी पर धार्मिक आयोजन के दौरान टेंट लगाकर पड़ोसी का रास्ता रोकने और विरोध करने पर मारपीट करने का आरोप लगा है। पीड़ित युवती की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सेक्टर-46 में रहने वाली ऐशना कपूर ने पुलिस को बताया कि पड़ोस में रहने वाले वाईपीएस चौहान ने 18 नवंबर को धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन कराया। इसके लिए घर के आगे टेंट लगाकर रास्ता रोक दिया गया। आरोप है कि जब टेंट हटाने का विरोध किया तो गाली-गलौज शुरू कर दी। पीड़िता ने जब आरोपियों की अभद्रता को मोबाइल से कैमरे में कैद करने का प्रयास किया तो वाईपीएस चौहान के बेटे निशांत चौहान ने मोबाइल फोन छीन लिया और अभद्रता की। यही नहीं, निशांत की मां सुशीला ने पीड़िता के साथ मारपीट की। आरोपी परिवार के तीनों सदस्यों ने ऐशना और उसकी म...