गाज़ियाबाद, दिसम्बर 19 -- लोनी। ट्रॉनिका सिटी थाना क्षेत्र की खुशहाल पार्क कॉलोनी में घर के सामने गली में गाय बांधने को लेकर पड़ोसियों ने महिला के साथ मारपीट कर दी। पीड़िता ने महिला और उसके परिजनों के खिलाफ पुलिस से शिकायत की है। खुशहाल पार्क कॉलोनी निवासी कुलदीप ने घर पर गाय पाल रखी है। उन्होंने बताया कि गुरुवार को पड़ोसी तबस्सुम ने परिजनों के साथ मिलकर पत्नी कोमल के साथ गली में गाय बांधने को लेकर मारपीट की। आरोप है कि पड़ोसी आए दिन किसी न किसी बात को लेकर पत्नी के साथ गाली-गलौज करते हैं। पीड़िता ने मामले में पड़ोसी महिला और परिजनों के खिलाफ पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। एसीपी लोनी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...