प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 8 -- थाना समाधान दिवस पर शनिवार को अजीबो गरीब शिकायत आई। पीड़ित ने गुहार लगाई कि पड़ोसी उसके घर के सामने भैंस व बकरियां बांधकर इतनी गंदगी कर देते हैं कि उसके यहां शादी के लिए आने वाले रिश्ता तोड़ दे रहे हैं। नायब तहसीलदार ने मौके पर राजस्व टीम भेजकर समस्या निस्तारित करने का आदेश दिया है। अंतू में थाना समाधान दिवस पर शनिवार को कटका मानापुर निवासी आकाश पाल ने शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया कि विपक्षी उनके घर के सामने जबरन भैंस और बकरियां बांधते हैं। इससे गांव के रास्ते और उनके घर के सामने गंदगी और कीचड़ जमा रहता है। कई बार रोकने के बावजूद मारपीट पर आमादा हो जाते हैं। गंदगी की वजह से उनके और उनके भाई की कई बार शादी तय होने के बाद कैंसिल हो गई। इसकी वजह से अब शादी के लिए दोनों भाइयों के रिश्ते भी नहीं आ रहे हैं। मामले म...