बदायूं, जुलाई 17 -- बदायूं, संवादाता। दातागंज कोतवाली क्षेत्र के गांव अकबरपुर में बुधवार को दर्दनाक हादसा हो गया। घर के सामने खेल रहे दो साल के मासूम को तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया और मौके पर भीड़ जुट गई। परिवार में कोहराम मचा है। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया और अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटना बुधवार दोपहर दातागंज कोतवाली के गांव अकबरपुर में हुई। गांव के रहने वाले अनिल का दो वर्षीय बेटा बिशनपाल घर के सामने खेल रहा था, तभी लकड़ी से भरा एक ट्रैक्टर तेजी से निकला और बच्चे को कुचलते हुए आगे बढ़ गया। हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर समेत मौके से फरार हो गया। मासूम को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित ...