प्रतापगढ़ - कुंडा, अप्रैल 13 -- हीरागंज, हिन्दुस्तान संवाद। घर के सामने खेल रहे चार साल के बालक की कार की टक्कर से मौत हो गई। कार चालक घटना के बाद मौके से भाग निकला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। महेशगंज थाना क्षेत्र के जैतापुर गांव निवासी महेश गुप्ता सब्जी बेचता है। उसका घर लखपेड़ा हीरागंज मार्ग के किनारे है। उसके दो बेटे और एक बेटी में सबसे बड़ा चार साल का अन्वेष रविवार देर शाम घर के सामने सड़क किनारे खेल रहा था। इस दौरान लालगंज से हीरागंज की ओर जा रही कार ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद कार चालक भाग निकला। टक्कर की आवाज सुनते ही घर के लोग भागकर पहुंचे और उसे आनन फानन में सीएचसी महेशगंज ले गए। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजन शव लेकर घर चले आए। कार चिह्नित करने के लिए बाद में पुलिस ने बाजार और आसपास लगे ...