संतकबीरनगर न्यूज़, जनवरी 25 -- यूपी के संतकबीर नगर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां दुधारा क्षेत्र के परसोहिया में शनिवार को दोपहर में सड़क किनारे बने मकान के सामने खेल रही दो साल की बच्ची को तेज रफ्तार कार ने कुचल दिया। हादसे में मौके पर बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद ग्रामीणों ने घेर कर कार समेत चालक को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। बेटी की मौत से पीड़ित परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था। दुधारा क्षेत्र के परसोहिया गांव की रहने वाली चंद्रमती देवी पत्नी प्रदीप कुमार का आरोप है कि शनिवार को दोपहर करीब 12 बजे उनकी दो वर्षीय बेटी चंचन घर के सामने खेल रही थी। उसी दौरान लापरवाही और तेज रफ्तार सवार कार चालक ने उसकी बेटी को रौंद दिया। हादसे में उसकी बेटी की मौके पर मौत हो गई। घटना के बाद आस-पास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और घेर कर ...