मिर्जापुर, मार्च 22 -- ड्रमंडगंज,हिन्दुस्तान संवाद l ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के रतेह चौराहा, सेमरा कलां गांव निवासी राम कैलाश केशरवानी की घर के सामने खड़ी पिकअप शुक्रवार की रात चोर ले उड़े । जबकि यहां से चंद कदम की दूरी पर पुलिस रात्रिकालीन ड्यूटी में तैनात रही। पिकअप चोरी कर ले जाने का चोरों की पूरी हरकत सीसीटीवी कैमरे में भी कैद है। रतेह चौराहे पर तैनात पिकेट पुलिसकर्मी पिकअप और उसके पीछे से जा रहे बोलेरो को टार्च जलाकर देख रहे हैं। पुलिस के सामने चोर पिकअप लेकर भाग निकले, लेकिन पुलिस को भनक तक नहीं लगी। चोरी की घटना को लेकर दहशत व्याप्त है।शनिवार सुबह वाहन स्वामी की तहरीर पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल की। तहरीर में बताया कि शुक्रवार रात आठ बजे घर के सामने अपने पिकअप खड़ी कर सोने चला गया । सुबह नींद खुली तो देखा कि घर के ...