नई दिल्ली, जुलाई 7 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। दिल्ली के प्रीत विहार इलाके में कार चोरी का एक अजीब मामला सामने आया है। चोरों ने पहले एक घर के सामने खड़ी कार के दरवाजे का लॉक तोड़ा, फिर उसे धक्का देकर सड़क पर ले गए। यहां कुछ देर रुकने के बाद चोर कार चालू कर उसमें बैठकर फरार हो गए। गुरुवार को हुई इस घटना को वीडियो सोमवार को तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक अन्य कार से आए दो चोर पहले सड़क किनारे अपनी कार लगाकर रेकी करते हैं। इसके बाद उसमें से उतरकर दो चोर बगल में खड़ी एक सफेद रंग की कार के दोनों ओर घूमते हैं, फिर कार का लॉक तोड़कर उसे सड़क पर ले आते हैं। इस दौरान एक शख्स आरोपियों की कार में बैठा रहता है और साथियों क...