रामपुर, मई 14 -- क्षेत्र के गांव भूबरा मुस्तेहकम के मझरा मिलक भूबरी में मंगलवार को घर के सामने कूड़ा डालने से मना करने पर मारपीट की गई और जान से मारने की धमकी दी गई। पीड़ित ने चौकी पुलिस को नामजद तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। गांव मिलक भूबरी निवासी मक्खन सिंह ने चौकी पुलिस को तहरीर देकर बताया कि गांव के कुछ लोग जबरन उसके घर के सामने घूर डालते हैं। विरोध करने पर मारपीट और गाली-गलौज पर उतारू हो जाते हैं। मंगलवार को गांव निवासी युवक की पत्नी घूर डालने आई थी। घूर डालने का विरोध किया तब उसका पति आ गया और मारपीट करने लगा। पीड़ित ने चौकी पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। अभी मामले में रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...