अमरोहा, मई 9 -- घर के सामने कूड़ा डालने को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई। जिसमें दो भाई घायल हो गए। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। तहरीर पुलिस को दी गई है। शहर के सुल्तान नगर मोहल्ला निवासी रूपकिशोर व उसके पड़ोसी रोहित के बीच घर के सामने कूड़ा डालने को लेकर गुरुवार की देर शाम झगड़ा हो गया। विवाद बढ़ने पर मारपीट होने लगी। जिसमें रूपकिशोर व उसका भाई हेमंत घायल हो गए। शोर शराबा होने पर लोगों की जमा भीड़ ने दोनों गुटों को किसी तरह समझाकर विवाद शांत कराया। प्रभारी निरीक्षक अखिलेश प्रधान ने जांच के बाद आगे की कार्रवाई करने की बात कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...