फिरोजाबाद, मई 29 -- जनपद के थाना रजावली क्षेत्र के गंगापुर में एक युवक के साथ मारपीट व जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पीड़ित थान सिंह पुत्र लालसिंह ने थाने में तहरीर देकर चार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पवन ने बताया कि मंगलवार सुबह करीब बारह बजे गांव के ही सुखराम पुत्र बाबूराम ने उसके दरवाजे के सामने जानबूझकर गंदा कूड़ा डाल दिया। जब उसने इसका विरोध किया तो सुखराम पुत्र बाबूराम, प्रवीन पुत्र सुखराम, खेतपाल पुत्र बाबूराम तथा बाबूराम पुत्र मोहन लाल मौके पर लाठी-डंडे लेकर आ गए और गाली-गलौज करने लगे। पीड़ित का आरोप है कि इन लोगों ने मिलकर उसे ज़मीन पर गिरा दिया और मारपीट की। जान से मारने की धमकी भी दी। पवन ने मामले की लिखित शिकायत थाना रजावली में देकर दोषियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हि...