बस्ती, जुलाई 6 -- बस्ती, निज संवाददाता। लालगंज पुलिस ने किशोरी के साथ अश्लील हरकत व बलवा के मामले में एसपी अभिनंदन के आदेश पर नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि सहन की भूमि में चारा मशीन को ढकने के दौरान विपक्षियों ने मारपीट की और किशोरी के साथ अश्लील हरकत की। थाना प्रभारी चंदन कुमार ने बताया कि केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। इसी थानाक्षेत्र के रहने वाली महिला ने तहरीर में बताया है कि वह अपने सहन की जमीन में गत 29 जून की शाम चारा मशीन को ढकने के लिए अपने पति व बेटी के साथ पन्नी डालने की तैयारी कर रही थीं। इसके लिए बांस की खूंटी भी लगाई थी। आरोप है कि तभी विपक्षियों ने एकराय होकर उनकी बेटियों व पति को अपशब्द कहा। उनके घर के सामने दरवाजे पर छोटी बेटी के साथ अश्लील हरकत की। साथ ही पति को भी जान से मारने की धमकी दी। नगर पुल...