प्रतापगढ़ - कुंडा, मार्च 16 -- कार की टक्कर से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में उसकी मौत हो गई। परिवार की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मानधाता थाना क्षेत्र के सराय हरिनारायण निवासी ओमप्रकाश सरोज का 20 वर्षीय पुत्र सूरज सरोज शनिवार शाम करीब सात बजे अपने घर के सामने सड़क किनारे मौजूद था। तभी जेठवारा की ओर से आ रही कार ने उसे टक्कर मार दी। इससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। परिजन उसे प्रथामिक स्वस्थ्य केन्द्र मानधाता ले गए। वहां से मेडिकल कॉलेज भेजा गया लेकिन हालत गंभीर होने के कारण रायबरेली एम्स रेफर कर दिया गया। रायबरेली ले जाते समय लालगंज के पास उसकी मौत हो गई। परिजन शव घर लेकर चले आए। पुलिस ने सूचना मिलने पर रविवार को शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। सूरज दो भाइय...