महाराजगंज, जून 13 -- ठूठीबारी, हिन्दुस्तान संवाद। कस्बे आदर्श नगर के रहने वाले एक व्यक्ति की बुधवार की देर रात घर के सामने सड़क पर मौत हो गई। पूरी रात शव सड़क पर पड़ा रहा। गुरूवार की सुबह जागने के बाद परिजनों की नजर जब शव पर पड़ी तो वह बदहवास हो गए। मौके पर भीड़ जमा हो गई। ठूठीबारी ग्राम प्रधान अजय उर्फ अजीत कुमार परिवार की आर्थिक स्थिति खराब देख इंसानियत दिखाते हुए निजी खर्च से अंतिम संस्कार कराया। ठूठीबारी निवासी दुर्गा ठठेरा पुत्र झिनकन (42) कबाड़ चुनकर पत्नी बिंदु व दो मासूम बच्चे सत्यम 12 व दिव्या 11 वर्ष का भरण- पोषण करता था। रोज की तरह दिन बुद्धवार को अपनी रोजी रोटी कमाने के चक्कर में कबाड़ चुनने गया था। देर रात घर लौटा तो गर्मी और उमस से घर के सामने की सड़क पर कुछ देर आराम करने की नियत से बैठ गया। जिसके बाद वह उठ नहीं सका। पूरी रात...