अलीगढ़, मई 5 -- - सासनीगेट क्षेत्र के दुर्गापुरी सराय मानसिंह की घटना, तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। सासनीगेट क्षेत्र में पड़ोसी के घर के सामने ईंट उतरवाने पर एक युवक से मारपीट कर दी गई। ईंट से प्रहार कर उसका सिर फाड़ दिया। मामले में पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। दुर्गापुरी सराय मानसिंह निवासी राकेश कुमार के अनुसार शुक्रवार को उन्होंने अपने मकान की मरम्मत के लिए एक हजार ईंटें मंगवाई थीं। चूंकि ईंट उतारने वाली गाड़ी गली में नहीं आ पा रही थी। इसलिए ईंटों को गली के बाहर नरेश के घर के सामने उतरवा दिया। इसके विरोध में नरेश ने गालीगलौज शुरू कर दी। राकेश ने गाली देने से मना करते हुए ईंटों को गली के अंदर रखवाने की बात कही। इसी बीच नरेश व हिमांशु हमलावर हो गए। नीचे गिराकर लात-घूंसों से राकेश से मारपीट ...