अररिया, अगस्त 19 -- बौसीं थाना क्षेत्र के रेहुवा गांव की घटना रानीगंज। एक संवाददाता बौसीं थाना क्षेत्र छतियोना पंचायत अंतर्गत रेहुवा गांव में घर के समीप नहर में डूबने से पांच साल की एक बच्ची की मौत हो गयी। मृतिका बच्ची रेहुवा गांव निवासी महबूब आलम की पांच साल की बेटी आसमा खातून थी। घटना को लेकर मृतक के परिजनों ने बताया कि रविवार की देर शाम घर के समीप ही खेलने के दौरान नहर में चली गयी। जबतक उसे नहर से निकाल पाते तबतक बच्ची की मौत हो चुकी थी। घटना को लेकर बौसीं थानाध्यक्ष विकास पासवान ने बताया कि रविवार को घटना की सूचना मिली थी लेकिन परिजन सोमवार को पोस्टमार्टम के लिए राजी हुए, जिसके बाद सोमवार को शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया गया। इधर घटना के बाद मृतका के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...