मुंगेर, दिसम्बर 29 -- मुंगेर, निज संवाददाता । कासिम बाजार थानान्तर्गत हजरतगंज गली नंबर 10 निवासी फेरी कर सब्जी बेचने वाले 40 वर्षीय मो. शहजाद उर्फ पिजी का शव रविवार की सुबह करीब 7.30 बजे घर से 500 मीटर दूर चंदन बाग अखाड़ा गली स्थित गोभी के खेत में मिला। सूचना पर कासिम बाजार पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। जहां से परिजन व आक्रोशित मुहल्लेवासी बिना पोस्टमार्टम कराए शव को लेकर वापस हजरतगंज आ गए और शव को सड़क पर रख कर लखीसराय-मुंगेर पथ को चूआबाग के समीप दोपहर 12 बजे जाम कर दिया। मृतक का जीभ कटा देख परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका: सड़क जाम कर रहे परिजन व आक्रोशित लोग मृतक का जीभ कटा देख हत्या की आशंका जताते हुए हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। परिजनों का कहना था कि किसी ने हत्या कर साक्ष्य छिपाने के उ...