बक्सर, मई 3 -- तीसरी चोरी अरैला गांव में बीती रात चोरों ने दी चोरी की घटना को अंजाम सुबह में जब परिजनों की नींद खुली तो घटना का हुआ खुलासा डुमरांव, हमारे प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के अरैला गांव में शुक्रवार की रात चोरों ने घर में सोए घर के सदस्यों के कमरे में ताला जड़ दिया। फिर बक्शा तोड़ चोरी की घटना को अंजाम दिया। परिजनों का कहना है कि उनके घर में तीसरी बार चोरी की घटना हुई है। ग्रामीणों ने बताया कि अरैला गांव निवासी गुड्डू यादव के घर मुंडन की तैयारी चल रही थी। इसके लिए परिवार के लोग कपड़ा और अन्य जरूरी सामान की खरीददारी कर रखे हुए थे। बताया गया कि रात्रि में चोरों ने जिस कमरे में परिवार के सदस्य सोए थे। उसमें ताला जड़ दिया। फिर अन्य कमरों में रखे बक्शे का ताला तोड़कर आभूषण,साड़ी और दस हजार नगद सहित लगभग एक लाख रुपए मूल्य की संपत्ति की चो...