प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 12 -- लक्ष्मणपुर, हिन्दुस्तान संवाद रात में घर के अन्दर खाना खाकर सो रहे लोगों को चोरों ने नशीला पदार्थ सुंघाकर अचेत कर दिया। इसके बाद घर में घुसकर आलमारी व बक्सों में रखे नकदी के साथ लाखों के जेवर पार कर दिया। सुबह गहरी नींद में सो रहे लोगों की आंख देर से खुलने पर घटना की जानकारी हुई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू की है। लीलापुर थाने के जरैया (पतुलकी) निवासी शिव बहादुर सिंह गुरूवार की रात खाना खाने के बाद परिवार के साथ सो गए। रात में चोर घर में घुसे और घर के लोगों को नशीला पदार्थ सुंघा दिया जिससे सभी अचेत हो गए। चोर घर के अंदर रखे नकदी व लाखों के जेवर समेटा और पार हो गए। सुबह होने पर घर के लोगों की नींद काफी देर तक नहीं खुली। जगाने पर लोगों के सिर दर्द होने लगे। इसके बाद देखा तो घर के सामान बिखरे थे। यह...