भिंड, जुलाई 29 -- मध्य प्रदेश में अभी भी कई ऐसे इलाके हैं जहां बारिश के बाद रोड न होने के चलते आवागमन मुश्किल है। इन सुविधाओं के आभाव का शिकार भिंड की एक गर्भवती महिला हो गई। भारी बारिश के चलते उसके इलाके में पानी भरा था,जिसके बाद लोगों को उसे चारपाई में लेकर एंबुलेंस तक छोड़ना पड़ा। एंबुलेंस आ तो गई लेकिन उसे इस स्थिति के चलते कुछ दूर पर ही रुकना पड़ा। लोगों ने बताया कि यह घटना लहर विधानसभा क्षेत्र के बरोखरी गांव की है। भारी बारिश के कारण गांव की सड़कें खराब हो गई थीं, जिस वजह से एम्बुलेंस महिला के घर तक नहीं पहुंच सकी। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है। अंगद वाल्मीकि की पत्नी चंचल को सोमवार सुबह अचानक तेज प्रसव पीड़ा हुई, जिसके बाद परिवार ने तुरंत एम्बुलेंस बुलाई। लेकिन, भिंड जिला मुख्यालय से करीब 60 किलोमीटर दू...