गोरखपुर, फरवरी 2 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। जीडीए की ओर से मानबेला के पास विकसित की जा रही राप्तीनगर विस्तार टॉउनशिप एवं स्पोर्ट्स सिटी परियोजना में भूखंडों के लिए शुक्रवार को पंजीकरण की अवधि खत्म हो गई। परियोजना में मध्यम और उच्च वर्ग ने रुचि ली है। हालांकि प्राधिकरण की अपेक्षा के विपरित ईडब्ल्यूएस श्रेणी के भूखंडों के लिए सबसे कम आवेदन मिले हैं। प्राधिकरण अब ईडब्लूएस, एलआईजी और एमआईजी श्रेणी के भूखंडों के लिए 5 फरवरी को लाटरी निकालेगा। इसके अतिरिक्त एचआईजी, सुपर एचआईजी एवं अन्य श्रेणी के भूखंडों के लिए ई-निलामी करेगा। राप्तीनगर में 207 एकड़ में आवासीय टॉउनशिप एवं स्पोर्ट्स सिटी योजना विकसित की जा रही है। इसमें करीब 177 एकड़ में टॉउनशिप और 30 एकड़ में स्पोर्ट्स सिटी का निर्माण किया जा रहा है। जीडीए ने 18 दिसंबर से 18 जनवरी और पुन: 31 जन...