नई दिल्ली, अक्टूबर 4 -- दीपावली की तैयारी के लिए घरों के रंग-रोगन की शुरुआत हो चुकी है। ऐसे में सब अपनी-अपनी पसंद पर जोर दे रहे हैं। ध्यान देने वाली बात यह है कि घर को रंग-बिरंगा तो बनाना नहीं है, उसे खूबसूरत बनाना है। ऐसे में दीवारों के लिए सही रंग का चुनाव किसी चुनौती से कम नहीं। दीवारों के रंग घर की खूबसूरती बढ़ाने के साथ ही मूड और ऊर्जा को भी प्रभावित करते हैं। इसीलिए घर की दीवारों के लिए रंग का चुनाव भी समझदारी से करना जरूरी है। घर की स्थिति, बनावट, आकार, जरूरत सरीखी तमाम छोटी-छोटी बातों का ख्याल रखकर रंग का चुनाव करें, ताकि गुजरते वक्त के साथ आपको अपने पसंदीदा रंग के चुनाव पर बिल्कुल भी अफसोस न होने पाए। अपने आशियाने के लिए एक सटीक कलर पैलेट का चुनाव कीजिए, ताकि आपका घर सालों तक सुंदर दिखे।क्या है कलर पैलेट? रंगों का चुनाव करते वक्त...