हजारीबाग, दिसम्बर 14 -- बरही प्रतिनिधि। बरही के मलकोको गांव में घर के रास्ते में बच्चे का रोज रोज मलमूत्र करने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई। मारपीट में घायल अली बख्श अंसारी का इलाज बरही अनुमंडलीय अस्पताल में हुआ। अली बख्श ने बरही थाना में आवेदन देकर दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की है। अली बख्श ने आवेदन कहा है कि उनके पड़ोसी इबरार अंसारी का बच्चा प्रतिदिन आने-जाने वाले रास्ते पर मलमूत्र कर देता है। इसकी शिकायत अनेक बार की लेकिन इबरार अंसारी बच्चे से मलमूत्र कराते रहे। शनिवार को बच्चे के रास्ते में मलमूत्र करने पर इबरार अंसारी से शिकायत करने गए इसपर इबरार अंसारी ने कहा कि बच्चा रास्ते पर ही शौचालय करेगा और मैं साफ़ भी नहीं करूंगा। तुम्हें जो करना है करो। इसी बात पर दोनों के बीच तू तू मैं मैं होने लगी। इसी बीच पीछे से उसकी मां आयी और...