नई दिल्ली, दिसम्बर 23 -- घर के कई काम ऐसे होते हैं, जिन्हें करने बैठो तो घंटों बीत जाते हैं। कई बार इन कामों को करने की इच्छा भी नहीं होती और लगता है कोई जादू की छड़ी घुमा दें और काम खत्म हो जाए। अगर आप भी ऐसा सोचती हैं, तो कुछ ऐसे टिप्स या हैक्स जरूर नोट कर लें, जिनसे आपका काम जल्दी और अच्छे से खत्म हो जाए। वर्किंग औरतों के लिए चटोरी चेतना के पास ऐसे ही कुछ मजेदार लेकिन काम के हैक्स मौजूद है। चेतना अपने इंस्टाग्राम पेज पर अक्सर रेसिपी और किचन-होम हैक्स शेयर करती रहती हैं। अब उन्होंने जो हैक्स बताए हैं, वह हर औरत को जरूर मालूम होने चाहिए। इससे आपका काम आसान होगा और घर में गंदगी भी कम होगी। तो चलिए बताते हैं आज चटोरी चेतना के हैक्स में क्या खास है।क्या हैं होम हैक्स घर में कई काम ऐसे होते हैं, जो फैल जाए तो उन्हें समेटना किसी पहाड़ तोड़ने ...