बिजनौर, मई 12 -- आपने सरकारी भवनों, द्वारों या किसी कार्यालय पर भगवान बुद्ध की मूर्ति और डॉ. बाबा साहेब आंबेडकर की प्रतिमाएं बनी देखी होंगी, लेकिन पहली बार नांगल सोती क्षेत्र के गांव कोट सराय में एक व्यक्ति ने इन महान विभूतियों की प्रतिमाएं अपने घर के मुख्य द्वार पर स्थापित कर सच्ची आस्था से लोगों को जोड़ने का काम किया है। गांव कोट सराय निवासी जयप्रकाश बौद्धाचार्य का मुख्य द्वार पर प्रतिमाएं लगवाने का उद्देश्य लोगों को इन दोनों महान हस्तियों के प्रति जागरूक करना है। समाज को भगवान बुद्ध और आंबेडकर के आदर्शों की ओर मोड़ने का संकल्प लेने के साथ इस अनुयायी ने शांति, प्रेम और सद्भाव के सदमार्ग से जोड़ने का काम किया है। जयप्रकाश उत्तराखंड सचिवालय से 2023 में सेवानिवृत हुए। उसके बाद इन्होंने गांव कोट सराय में अपने मकान की नींव रखी। जिसे इन्होंने...