मिर्जापुर, अक्टूबर 6 -- राजगढ़, (मिर्जापुर)। थाना क्षेत्र के भवानीपुर गांव में सोमवार की सुबह घर के अंदर युवक का शव रस्सी से लटकता देख युवक की मां की पैरों तले की जमीन खिसक गई । मां शोर मचाने पर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए।सूचना पर पहुंची पुलिस व फॉरेंसिंक टीम ने रस्सी से लटकते शव को उतरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। भवानीपुर गांव का 22 वर्षीय युवक आशीष उर्फ गोपाल रविवार की रात घर के बड़ेर में रस्सी फंदा बनाकर फाँसी लगा लिया। जिससे युवक की मौत हो गई। मृतक की माँ श्यामदेई ने बताया कि उनका पति कैलाश लगभग दस वर्ष से घर परिवार छोड़कर क्षेत्र के ही हिजड़ो के साथ रह कर गांव में घूम कर नाचता व गाना है। पिता की इस करतूत से गोपाल काफी आहत था।रविवार की रात परिवार के सदस्य भोजन करने के बाद घर में सोए थे।सोमवार की सुबह जब कैलाश अपने कमरे से बाहर नही नि...