प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 19 -- रखहा, हिन्दुस्तान संवाद। कंधई थाना क्षेत्र के मीरनपुर निवासी सरहतुन निशा ने थाने में तहरीर दी। उसमें बताया कि 15 दिन पूर्व बेटा जावेद घर बाहर सो रहा था। भोर में करीब 3:30 बजे तीन बाइक से पहुंचे छह लोगों ने रंजिश में हॉकी और रॉड से हमला कर उसे घायल कर दिया। अंदर सो रहे परिवार के लोग आवाज सुनकर बाहर निकले तो जावेद जमीन पर पड़ा था। घटना की सूचना डायल 112 को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस पूछताछ कर लौट गई। घायल जावेद को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, 10 दिन बाद घर लौटने पर सरहतुन निशा की तहरीर पर कंधई पुलिस ने नगर कोतवाली क्षेत्र के सिटी निवासी गोलू व कंधई थाना क्षेत्र के डेहरिया गांव के सकलैन पांच अज्ञात के खिलाफ जानलेवा हमला करने पर केस दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...