मिर्जापुर, मई 27 -- जमालपुर, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के लोढ़वा गांव में सोमवार की मध्य रात्रि लगभग 12 बजे एकाएक बिजली का हाइटेंशन तार टूट कर अपने घर के बाहर दरवाजे पर सो रहे युवक के ऊपर गिर गया l करंट की चपेट में आ जाने से 24 वर्षीय सोनू भारती की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक की मौत पर पिता, मां दुइजा देवी एवं भाईयों हौसिला प्रसाद,मोनू और राहुल का रो रोकर बुरा हाल हो गया है l युवक की हुई अकाल मौत से पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया। मृत युवक रात्रि में भोजन करने के बाद अपने घर के सामने सोया था l रात में अचानक से 11 हजार हाईटेंशन तार टूट कर गिर गया । युवक हाईटेंशन तार की चपेटे में में आ गया।लोगों ने फोन से पावर हाउस पर सूचना देकर विद्युत आपूर्ति को बंद कराया। युवक को गंभीर हालत में एंबुलेंस से सीएचसी जमाल...