गंगापार, जुलाई 3 -- चारपाई पर सो रहे युवक की आधी रात को कनपटी पर तमंचा सटाकर गोली मारी गई। जिसमें उसकी मौके पर मौत हो गई। पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने प्रधान पति समेत चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। केस दर्ज कर पुलिस ने दो को हिरासत में लिया है। मऊआइमा के चक अफजल उर्फ पूरे लीला मजरा राजेतारा निवासी 38 वर्षीय विजय बहादुर उर्फ मलखान पटेल पुत्र स्व. शिवनाथ पटेल बुधवार की रात घर के बाहर सो रहे थे। उनकी पत्नी सुमन देवी तख्त पर सो रहीं थी। रात लगभग एक बजे सुमन देवी के पेट में दर्द होने पर वह खेत में शौच को चली गयी। जब वह लौट रही थी तभी गोली की आवाज सुनाई दी। देखा तो गांव के दो युवक विजय बहादुर को गोली मारकर भाग रहे हैं। शोर मचाने पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। सूचना पर मऊआइमा थाने की पुलिस और एसीपी फूलपुर पंकज लवनिया मौके पर पहुंच गए। सुमन देवी की...